वर्धा : स्थानीय तारफैल परिसर में स्थित आनंद नगर में एक युवक ने 8 वर्षीय मासूम बालक के साथ अननैचुरल सेक्स कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। बताया जाता है कि मूल रूप से यवतमाल जिले की दारव्हा तहसील का निवासी विशाल गजानन जोगदंड (26) जो फिलहाल शहर के तारफैल इलाके में रह रहा था, ने शुक्रवार शाम 6.30 बजे के दौरान पड़ोस में रहनेवाले 8 वर्षीय बालक को चॉकलेट देने के बहाने घर में बुलाया और उसके साथ दुराचार करने के बाद गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
क्षेत्र के नागरिकों ने उसे पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी। तत्पश्चात उसे शहर थाना पुलिस को सौंप दिया। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी। हालात को देखते हुए क्षेत्र में पुलिस का कड़ा बंदोबस्त लगाया गया था। फिलहाल नागरिकों की पिटाई से घायल आरोपी को सेवाग्राम के अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवाया गया है।