- नागपुर समाचार, स्वास्थ 

पूर्व नागपूर के विधायक श्री कृष्णाभाऊ खोपड़ेजी के जन्मदिन पर भव्य स्वास्थ शिबिर का आयोजन किया गया।

NBP NEWS 24,

NAGPUR.

नागपुर: संदीप साबू मित्र परिवार द्वारा तथा अखिल भारतीय सेवा मंच के सौजन्य से नागपुरवासियो के लिए पूर्व नागपूर के लाडले विधायक श्री कृष्णाभाऊ खोपड़ेजी इनके जन्मदिन के शुभ अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिबिर का आयोजन रविवार दिनाँक 6 मार्च 2022 को मेक माय होम बिग बाज़ार के सामने वर्धमान नगर में संम्पन्न हुआ।

स्वास्थ्य जाँच करवाते हुए नागरिक

कार्यक्रम का उद्घाटन श्री कृष्णाभाऊ खोपडेजी विधायक पूर्व नागपुर ने प्रमुख अतिथियो एवं डॉक्टर्स के उपस्थिति में किया। स्वास्थ्य शिबिर में कृष्णाभाऊ ने सभी स्वास्थ्यकर्मी एवं चिकित्सकों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और केक काटा। संदीप साबू ने भाऊ को लंबी उम्र की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। स्वास्थ्य शिबिर में लाभार्थियों ने BP, शुगर, वजन, SPO.2 जाँच, अस्थि घनत्व जाँच, चिकित्सकीय सलाह एवं मार्गदर्शन, हीमोग्लोबिन जाँच, आवश्यक औषधि वितरण इन सभी सुविधाओं का लाभ लिया।

चिकित्सकों का स्वागत करते हुए विधायक कृष्णाभाऊ खोपड़े

स्वास्थ शिबिर कार्यक्रम में संदीप साबू, सरिता साबू, घनश्याम साबू, प्रकाश राठी, ज्योती द्विवेदी, शशिकांत काबरा, प्रकाश शर्मा, मुकेश जैन, पवन तिवारी, शरद त्रिपाठी, शिल्पा राठी, डॉ. निकिता साबू एवं अन्य नागरिक उपस्थित थे। स्वास्थ शिबिर का आयोजन संदीप साबू मित्र परिवार द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन पवन तिवारीजी ने किया और संदीप साबू जी ने सभी उपस्थित अतिथि, सहयोगी, एवं लाभार्थियों का आभार मानकर आभार प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *