1 अप्रैल से नागपुर में ऑल इंडिया विडीयो फोटो ट्रेड फेयर
नागपूर समाचार : ऑल इंडिया विडीयो फोटो ट्रेड फेयर 2022 का सीवोक सर्विसेस, पुणे द्वारा, मे. अल्ताफ एच. वली, अजंता ग्रुप, ऑरेंज सिटी फोटोग्राफर्स क्लब, जनसेवा फोटोग्राफर असो., फोटोग्राफर्स एंड डिझायनर्स असो. इनके सहयोग से दिनांक 1, 2, 3 अप्रैल को ग्लोकल स्केवर, सिताबर्डी, नागपुर में मध्य भारत स्तर का सबसे बडा फोटोग्राफी विडीयोग्राफी इंडस्ट्री का ट्रेड फेयर आयोजन किया गया है.
इस फेयर मे 200 से उपर टॉप ब्रांडस, कॅमेरा जैसे सोनी, निकॉन, कॅनन, फुजी फिल्मस्, प्रिंटर्स, जैसे कोनिका मिनोल्टा, कॅमकॉडर्स, फोटो विडीयो इंडस्ट्री में लगने वाले सॉफटवेयर्स हार्डवेयर्स, इंस्टंट फोटो प्रिन्टर, विडीयो मिक्सर, क्रेन, ड्रोन, फोटो फन प्रॉडक्टस्, मटेरियल, कॅमेरा स्टॅन्ड, अल्बम डिझायनिंग एवं प्रिंटिंग जैसे कंपनीयों इस फोटो फयर मे भाग ले रही है.
इस फेयर मे प्रतिदिन फ्री फोटोग्राफी विडीयोग्राफी पर सेमिनार का आयोजन किया गया है. जिसमे प्रमुख रुप से फुजी फिल्म प्रत्युष गर्ग, सोनी सिनेमॅटोग्राफी सुनील गवई, वाईल्ड लाईफ डॉ. मातरिश्व व्यास नागपुर, फॅशन विवेक रानाडे नागपुर, वेडिंग सुर्या सिंग भिलाई, ड्रोन पवन चित्ते, विडीयो एडिटिंग विरेन सतरा मुंबई, बिझनेस डेव्हलपमेंट सचिन भोर, पुणे, फोटोशॉप के. गणेश नागपुर मार्गदर्शन करेंगे.