आम जनता के लिए निशुल्क भव्य स्वास्थ्य शिबिर का सफल आयोजन किया गया।
NBP NEWS 24,
NAGPUR.
नागपुर:- श्रीमती राधिकाताई पांडव चैरिटेबल ट्रस्ट एवं लता मंगेशकर हॉस्पिटल, हिंगना ने संयुक्त रूप भव्य निशुल्क स्वास्थ शिबिर का आयोजन 3 अप्रैल को मेजर हेमंत जकाते विद्यानिकेतन ,म्हालगी नगर चौक रिंग रोड में सुबह 09: बजे से शाम 04:00 बजे तक किया गया। स्वास्थ्य शिबिर में मरीजो के लिए निःशुल्क उपचार और ऑपरेशन की सुविधा 30 अप्रैल तक दी गई है।
स्वास्थ्य शिबिर का उद्धाटन श्री. मोहन प्रकाशजी, सरचिटनिस, अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी और पश्चिम नागपुर के विधायक श्री. विकास ठाकरे इन्होंने रिबिन काटकर किया।
स्थानीय नागरिकों ने स्वास्थ्य शिबिर का लाभ लिया भारी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। गिरीषजी पांडव नागरिको को स्वास्थ्य संबधी समस्याओं का मार्गदर्शन करते हुए दिखे। मुख्य अतिथि के रूप में श्री. मोहन प्रकाशजी (सरचिटणीस, अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी), श्री. विकास ठाकरे (विधायक, पश्चिम नागपुर) उपस्थित थे।
मनोज गावंडे, सुहास मानवटकर, अतुल कोटेचा, नैना झाड़े, माला कालबांडे, रश्मि बगाले एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
लता मंगेशकर हॉस्पिटल से डॉ. अनिरुद्ध देवके, डॉ. आनुप्रिता भडागे, डॉ. रमेश रामटेककर, डॉ. विशाल खुरसंगे, डॉ. तुषार ताटे, डॉ. पूजा जैन, डॉ.सुशांत कदम, डॉ. प्रियंका सरकार, डॉ.ओमप्रकाश, डॉ. आश्रय केकतपुरे, डॉ. मिहिर मनियार, डॉ. निशांत खांडळ, डॉ. संयुक्ता, डॉ. निधि शाह, डॉ. पावनी, डॉ. प्रियदर्शिनी पाटिल, डॉ. शोभिता, डॉ. वाघ,डॉ. अंजना मड़ावी, डॉ. शिवबा बाहेकर एवं डॉक्टर्स ने अपनी सेवाएं दी। स्वास्थ्य शिबिर का आयोजन श्री. गिरिषभाऊ पांडव द्वारा किया गया।