संस्था ने गुढीपाडवा एवं चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष्य में भजन एवं प्रसाद वितरन किया।
नागपुर:- आदर्श बहुउद्देशिय शिक्षण संस्था द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मराठी नववर्ष और चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष्य में शुक्रवार 2 अप्रैल को ओमकार नगर स्थित शिवमंदिर में भव्य पूजा-अर्चना, भजन एवं महाप्रसाद का आयोजन किया। शिवमंदिर में सुबह से ही दर्शन हेतु भक्तों की भीड़ देखी गई।
आदर्श बहुउद्देश्यीय शिक्षण संस्था की संस्थापक व सचिव ज्योती द्विवेदी हर वर्ष इस तरह के भव्य आयोजन करती है। शिवभजन मंडली ने भजन के दौरान राम भजन, सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। कार्यक्रम में ज्योती द्विवेदी, आर.पी. शर्मा, द्विवेदी परिवार, तिवारी परिवार, मेश्राम परिवार, शिवमंदिर के सभी ट्रस्टी पदाधिकारी एवं भक्तगण उपस्थित थे। भजन पूजा के बाद सभी भक्तों ने महाप्रसाद का लाभ लिया। महाप्रसाद का आयोजन तिवारी परिवार द्वारा किया गया।