नागपुर:- बेसा चौक स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य महाप्रसाद का आयोजन किया गया। मन्दिर में दर्शनों के लिए आए हुए भक्तों ने भारी संख्या में महाप्रसाद का लाभ लिया।
हनुमान जन्मोत्सव महाप्रसाद का आयोजन खडसे परिवार ने किया। कार्यक्रम में श्री राम राज खडसे दिनेश, डोंगरे एकनाथ खडसे, सुभद्रा खडसे, सारंगधर खडसे, स्वाती खडसे, सुवासनी खडसे, नलिनी चौधरी, राउत साहेब,वैभव खडसे, सुनील बानाईत, स्वप्निल दवस, ज्योती त्रिवेदी ताई उपस्थित थे।