नागपुर:- रविवार 24 अप्रैल को मनीष नगर नागपुर स्थित होटल अशोका इम्पीरियल में गोल्डन विंग्स लेडीस क्लब का भव्य उद्घाटन किया गया। सभी वर्किंग महिलाओं को एक छत के नीचे एक साथ लाकर एक दूसरे के साथ बिज़नेस एवं अन्य व्यवहार किये जाएं और साथ में गोल्डन विंग्स लेडिज क्लब के माध्यम से महिलाओं के लिए विविध इवेंट्स आयोजित कर महिलाओं का मनोरंजन करना और महिलाओं के सपनो, आशाओं को एक उड़ान प्रदान करना इस क्लब के उद्देश्य है। क्लब की फाउंडर अपेक्षा मिश्रा ने कहा कि गोल्डन विंग्स क्लब महिलाओं के विकास हेतु तत्पर रहेगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वृंदाताई ठाकरे , डॉ. सुष्मा देशमुख, रंजना देशमुख, शिल्पा अग्रवाल विशेष अतिथि में वंदना व्यास, शिल्पा अग्रवालए एवं समाजसेविका ज्योतीताई द्विवेदी उपस्थित हुए। रसिका डाखोरे, रोहिनिमिनी दहीवले, मृणाल देशकर, रीना कुमारी, सुष्मिता फटिंग, ऊषा राजपूत, शारदा साबले, इशिता भौतकर, माही मिश्रा, अनघा मेश्राम, कौशिकी द्विवेदी, कीर्ति गाडगे एवं अन्य महिलाएं उपस्थित थी। अतिथियों ने गोल्डन विंग्स क्लब को शुभकमनाएं देते हुए उज्वल भविष्य के लिए कामना की। संचालन रागिनी शुक्ला और आभार प्रदर्शन अपेक्षा मिश्रा ने किया।