- नागपुर समाचार

डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में भीम गीतों का भव्य कार्यक्रम संपन्न।

NBP NEWS 24,
NAGPUR.
Updated Saturday, 30 Apr 2022

नागपुर:- शनिवार 30 अप्रैल को शाम 06:00 बजे आकार मल्टीपरपज फाउंडेशन द्वारा डॉ बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर की 131वी जयंती के उपलक्ष्य में अंबाझरी टेकडी विहार में भीम गीतो का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कलाकारों ने भीम के गीतो से सभी श्रोताओं का दिल जीत लिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व विधायक श्री प्रकाश गजभिये, प्रमुख अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय तबला आर्टिस्ट श्री प्रशांत गायकवाड़, वरिष्ठ समाजसेवीका ज्योती द्विवेदी उपस्थित थे।श्री प्रकाश गाजभिये जी ने अनीता मसराम के विषय में कहा कि वे एक शिक्षित, समाजसेविका हैं। सभी उपस्थित मान्यवरों ने अनीता मसराम कार्यक्रम में डॉ ममता मेश्राम, डॉ सुनील मेश्राम, अश्मक लांडगे, वंशिका फुले, संगीता फुले, वीरेंद्र बोरडे, डॉ नरेंद्र कोडवते, सौरभ किल्लेवार, राज मालवे, भूषण मालवे, सचिन खड़ोले इन सभी कलाकारों ने प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का आयोजन अनीता मसराम और संचालन मनीष वानखेड़े इन्होंने किया। आकार मल्टीपरपज फाउन्डेशन की सचिव श्रीमती लता रमेश मसराम भी उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *