- Breaking News, खेलकुद , नागपुर समाचार, संत्रानगरी

नागपुर समाचार : रंगारंग समारोह के साथ खासदार महोत्सव का उद्घाटन

अभिभावकों का सम्मान करे खिलाड़ी : धनराज पिल्लै

नागपूर समाचार : भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान ओलंपियन धनराज पिल्लै ने खिलाड़ियों से उनके खेल जीवन में अहम भूमिका निभाने वाले अभिभावकों का सम्मान करने का अनुरोध किया है. धनराज मानकापुर स्थित विभागीय खेल संकुल में आयोजित खासदार महोत्सव के चौथे संस्करण के उद्घाटन अवसर पर बतौर प्रमुख अतिथि बोल रहे थे.

इस अवसर पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री हंसराज अहिर, विधायकयक कृष्णा खोपड़े एवं विकास कुंभारे, पूर्व विधायक सुधाकर देशमुख, गिरीश व्यास और डॉ. मिलिंद माने, पूर्व महापौर दयाशंकर तिवारी, महोत्सव के संयोजक संदीप जोशी, जयप्रकाश गुप्ता, धरमसिंह ठाकुर, सॉफ्टबॉल महासंघ की अध्यक्ष मिताली नारंग आदि मौजूद थे.

चार बार के ओलंपियन, खेल रल पुरस्कार विजेता पिल्लै ने कहा, ‘जो खिलाड़ी अपने अभिभावकों का सम्मान करते हैं, वह मैदान पर जरूर सफल होते हैं. मैं खुद इसका उदाहरण हूं. मैंने 16 साल देश की नुमाइंदगी की. चार ओलंपिक और चार विश्व कप में देश का प्रतिनिधित्व किया. यह सब मां के आशीर्वाद से ही संभव हो पाया. परिवार के चार बड़े सदस्यों से भी मुझे प्रेरणा मिली.’

पिल्लै ने खिलाड़ियों से खुद को हीनभावना से दूर रहने का अनुरोध करते हुए कहा, ‘शुरुआत में जब मैं विदेश दौरे पर जाता तो मुझे अंग्रेजी बोलने में परेशानी होती, लेकिन धीरे-धीरे मैंने अंग्रेजी सीख ली. सचिन तेंदुलकर हमेशा कहते हैं कि विफलता मिलने के बाद दूसरे दिन आपको सुधार का अवसर मिलता है, यह पूरी तरह सच है.’

अगले वर्ष 1 करोड़ के पुरस्कार : इस अवसर पर गडकरी ने खेल महोत्सव के विजेताओं को एक करोड़ रुपए के पुरस्कार राशि देनी की घोषणा की.

संगठक मैदानों का रखरखाव करें : गडकरी अपने भाषण में केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा, प्रतिभावान लेकिन गरीब खिलाड़ियों को सुविधाएं मिलनी चाहिए. नासुप्र और मनपा ने शहर में करीब 200 मैदान विकसित किए हैं. हमने सीवेज के पानी को शुद्ध करने और खेल के मैदानों में इसका उपयोग करने की योजना तैयार की है.खेल संघों को खेल के मैदानों की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. खासदार क्रीड़ा महोत्सव के दौरान खेल के दिग्गजों को आमंत्रित करने के उद्देश्यों के बारे में उन्होंने कहा, ‘हमारे खिलाड़ी दिग्गजों के आदर्शों से प्रेरणा लें.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *