- Breaking News

नागपुर समाचार : राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की नागपुर शाखा द्वारा महाकाली नगर ,नागपुर की झोपडपट्टी में राहत सामग्री पहुंचायी गयी

राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की नागपुर शाखा द्वारा महाकाली नगर, नागपुर की झोपडपट्टी में राहत सामग्री पहुंचायी गयी

नागपुर समाचार : दिनांक 14 मई को rmjm की नागपुर शाखा द्वारा बेलतरोड़ी में स्थित महाकाली नगर की झोपड़पट्टी में लगभग 56 गैस सिलेंडर फूट जाने से लगभग 100 घर आग की चपेट में आ गए कुछ लोगों के पूरे घर जलकर खाक हो गए जिसमें कपड़े, बर्तन अनाज, रुपए -पैसे, जरूरी कागजात आदि सभी जल गया और कुछ घर आधे जले हुए हैं। किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई हैकिंतु वहां पर स्थित जो परिवार हैं उनका जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है ऐसी स्थिति में राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की नागपुर शाखा द्वारा वहां पर जाकर राहत की सामग्री पहुंचाई गई।

सहयोग करने वालों में सुनीता मांजरे जी जिला मंत्री नागपुर 80 किलो चावल और 1 क्विंटल गेहूं, जिला सलाहकार शैलजा मिश्राजी 25 किलो आटा, प्रदेश प्रचार मंत्री भावना सिरोठिया जी ने 25 किलो चावल और पुराने कपड़े, रेखा अनिल कुमार मिश्रा जी शक्कर, चाय पत्ती और बिस्किट,

सीमा वानखेड़े जी 25 किलो गेहूं प्रदेश अध्यक्ष धारणा अवस्थी जीएवं प्रदेशआईटी सेल इंचार्ज शिवानी अवस्थी जी कपड़े, अंजलि पनवेलकर जी ने चावल आदि का वितरण किय। ऐसा भविष्य में भी आगे अनाज आदि का वितरण करने का संकल्प किया। झोपड़पट्टी के जरूरतमंद लोगों ने राहत सामग्री का फायदा लिया और टीम का बहुत धन्यवाद किया।

राष्ट्रीय महिला जागृति मंच के संस्थापक एवं अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अंबिका शर्मा जी ने मानवतावादी इस प्रकार के कार्य किए जाने पर टीम की प्रशंसा की और उत्साहवर्धन किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *