बोर्डा मार्ग पर युवक की हत्या
कन्हान समाचार : शनिवार की मध्यरात्रि के बाद कांद्री से बोर्डा जाने वाले मार्ग पर स्थित एक पेट्रोल पंप के समक्ष अज्ञात आरोपियों ने नागपुर से बनपुरी घर जा रहे एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर फरार हो गए. कल्पेश भगवान बावनकुले (28) एक्टिवा गाड़ी पर ट्रिपल सीट कन्हान से 15 किमी दूर बनपुरी जा रहा था. पेट्रोल पंप के समक्ष उसकी गाड़ी को दो लोगों ने रुकवाया. गाड़ी रोकते ही आरोपियों ने हथियार से वार करना प्रारंभ कर दिया.
कल्पेश के दोनों साथी सूरज ढोबले एवं जितेन्द्र ढोबले घबराकर अपनी जान बचाने पेट्रोल पंप की ओर भाग निकले. आरोपियों ने बेरहमी से कल्पेश की हत्या कर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस निरीक्षक विलास काले ने अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर कार्यवाही की.
एसडीपीओ मुख्तार बागवान एवं क्राइम ब्रांच के पीआई ओमप्रकाश कोकाटे ने भी घटनास्थल का मुआयना किया.