समीर कुणावार के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त करते हुए शिवसेना के सैकड़ों कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए
हिंगणघाट समाचार : हिंगणघाट विधानसभा क्षेत्र में लगातार बीजेपी का तांता लगा हुआ है और शहर में शिवसेना कार्यकर्ता मुन्ना त्रिवेदी समेत कई शिवसेना कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
भाजपा जिला महासचिव किशोर दिघे, भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव अंकुश ठाकुर, भाजपा नगर अध्यक्ष आशिक पर्वत, पत्रकार प्रो. किरण वैद्य, पूर्व पार्षद नरेश युवनाते, पूर्व पार्षद नलिनी सयाम, वसंतराव पाल गुरुजी, दिनेश वर्मा, कमलकरराव यशांसुरे, रवींद्र रोहनकर पंकज देशपांडे, राकेश शर्मा आदि उपस्थित थे।
29 तारीख को विधायक समीर कुणावार के जनसंपर्क कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में श्री मुन्ना तिवारी के नेतृत्व में अनेक महिला एवं युवा कार्यकर्ता भाजपा के मिशन में विश्वास व्यक्त करते हुए भाजपा में शामिल हुए.
विधायक समीर कुणावार के प्रदर्शन और नेतृत्व से प्रभावित होकर माननीय विधायक समीर भाऊ कुणावार इनके उपस्थिति में मुन्ना त्रिवेदी, डॉ. सुरेंद्र तिवारी, अर्चना सुरेंद्र तिवारी, मनीषा त्रिवेदी, शुभम त्रिवेदी, संदीप पांडे, गौरी संदीप पांडे, मोहन त्रिवेदी, क्रांति त्रिवेदी, वंदना तिवारी, पन्नालालजी मुनोट, महेश कुमार दुबे, ज्योति श्याम त्रिवेदी, हरीश राका, चतुर्भुज राठी, किशोर राव कोल्हारे, शैलेश पेंडके, अमरेश त्रिवेदी आदि विधिवत भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए।