चलती एसटी बस में लगी आग, पिंपड़ झिरा के पास हुए घटना
अमरावती समाचार : अमरावती-नागपुर महामार्ग पर दौड़ती एसटी बस में अचानक आग लग गई। यह घटना अमरावती जिले के पिंपड़ झिरा के पास हुए हुई। इंजन में आग लगने के कारण यह दुर्घटना हुई। हालांकि, दुर्घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। बस में 35 यात्री सवार थे। ड्राइवर की सतर्कर्ता से बड़ा हादसा होने से टल गया।
मिली जानकारी के अनुसार, अमरावती बस स्टैंड से बस नागपुर की ओर निकली थी। जैसे ही बस शहर से बीस किलोमीटर दूर पिंपड़ झिरा गांव के पास पहुंची तो बस में अचानक आग लग गई। बस में लगी आग के कारण सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गई। हालांकि, चालक ने सतर्कता दिखाते हुए बस को साइड में रोक और सभी यात्रियों को तुरंत बस से निचे उतारा।
इंजन में लगी आग के कारण कुछ ही मिनट में बस जलकर ख़ाक हो गई। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा और एक घंटे में आग पर काबू पाई। वहीं इस हादसे के कारण कुछ समय के लिए महामार्ग पर यातायात बाधित रहा। एक घंटे बाद यातायात सुचारु हुआ।