रामटेक में खेत में काम कर रहे बुजुर्ग किसान पर बाघ ने किया हमला, हुई मौत
रामटेक समाचार : नागपुर जिले के रामटेक तालुका के नहबी गांव में एक बाघ ने एक बुजुर्ग किसान पर हमला कर दिया। इसमें किसान की मौत हो गई है. इस घटना के बाद क्षेत्र में बाघ की दहशत है.रामटेक तहसील के नहबी में बुजुर्ग किसान नंदू लक्ष्मण सलाया अपने खेत में घांस कांटने के लिए गए हुए थे. देर रात तक जब वह घर नहीं लौटे तो उनके उसके परिजन उसकी तलाश करने लगे. पुत्र ने खेत में जाकर देखा की खेत में जगह-जगह शरीर के टुकड़े इधर-उधर पड़े हुए है.
इसके बाद उनके बेटे ने बाघ को भी खेत के पास घूमता हुआ देखा। जिसके बाद घबराया पुत्र वह से भाग निकला और गांव पहुंचकर अन्य लोगों को पहुंचकर उसने इस बारे में सूचना दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घटना का पंचनामा किया। वन विभाग ने मृतक किसान के परिजनों को मदत का आश्वासन दिया है.