- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : धान उत्पादक किसानों की लढ़ाई सांसद श्री प्रफुल पटेलजी के नेतृत्व में लड़ेंगे – पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन

धान उत्पादक किसानों की लढ़ाई सांसद श्री प्रफुल पटेलजी के नेतृत्व में लड़ेंगे – पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन

नागपुर समाचार : सेंट्रल कृषक सहकारी संस्था द्वारा आज पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र जैन के शुभ हस्ते जि.प. सदस्य श्रीमती नंदाताई वाढीवा की अध्यक्षता में काटी का शासकीय आधारभूत धान ख़रीदी केंद्र का शुभारंभ हुआ। प्रास्तविक संस्था अध्यक्ष मदन चिखलोंडे ने किया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र जैन ने कहा की, सांसद श्री प्रफुल पटेलजी के माध्यम से ७०० रूपए का बोनस सरकार ने दिया ये बात विपक्ष के बड़े नेता भुल जाते है, पिछले वर्ष के बोनस के पैसे डी.बी.टी के माध्यम से किसान भाईयों को दिए जाएं व ईस वर्ष धान को १००० एक हज़ार रूपये प्रति क्विंटल बोनस की सांसद श्री प्रफुल पटेलजी की माँग का उल्लेख करते हुए शासन शीघ्र घोषणा करें यह मांग की।

धान ख़रीदी केंद्रों पर किसानो को परेशानी ना आए एवं वजन में गड़बड़ी व अन्य शिकायत नही आना चाहिए यह संस्था ध्यान रखे व व्यापारियों का धान यदि लिया गया तो उच्च स्तर पर शिकायत कर कार्यवाही की जाएगी केवल किसानो का धान ख़रीदी हो साथ ही रजिस्ट्रेशन की तारीख़ बढ़ाई जाए सेंट्रल कृषक सोसायटी अपने ५ सेटर आने वाले दो दिन में शुरू करेगा यह आश्वासन संचालक मंडल ने दिया।

धान खरेदी केंद्र के शुभारंभ कार्यक्रम में राजेंद्र जैन, मदन चिखलोंडे, दिनेश तुरकर, गोविंद तुरकर, बाबा पगारवार, राजेश जमरे, रजनीताई गौतम, शुषमाताई उके, सचिन बडगुजर, मंगल ठाकरे, अनिल मते, धर्मेंद्र परिमल, सुनिल पटले, ज्ञानचंद जमईवार, केवल रंहागडाले, कालु चव्हाण, अजय जामरे, होमनदास पटले, रौनक ठाकूर, अनिल बावनकर, इंदल चव्हाण, भुवन हलमारे, गुड्डू परिमल, राजेश ठाकरे, गौरव तुरकर, अतीत तुरकर, योगेश तुरकर, गिरधारी तेलासे, सचिव डवरे, कपिल चव्हाण, अमृत तुरकर, शफी भाई, राजु तुरकर, प्रल्हाद महंत सहीत संचालक व किसान उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *