आम्बेडकर भवन, विधानसभा में उठाएंगे मुद्दा
नागपुर समाचार : अंबाझरी स्थित डॉ. आम्बेडकर स्मारक सांस्कृतिक भवन की निर्मिति तथा दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग को लेकर संविधान चौक पर शुक्रवार से शृंखलाबद्ध अनशन शुरू किया गया.
अनशन स्थल पहुंचकर विधायक विकास ठाकरे ने कहा कि प्रशासन की लापरवाही के कारण आम्बेडकर भवन को तोड़ा गया है जिससे आम्बेडकरी जनता को न्याय मिलना चाहिए. इस प्रश्न को विधानसभा में उठाकर न्याय मांगने का आश्वासन भी उन्होंने दिया.
आंदोलनकर्ताओं का मानना है कि राजनीतिक पहुंच का इस्तेमाल कर भूमाफियाओं ने आर्थिक लाभ के लिए अंबाझरी का डॉ. आम्बेडकर स्मारक तोड़ दिया. यह एक तरह से आम्बेडकरी जनता की अस्मिता को चुनौती दी गई है. यदि ठेकेदार को गिरफ्तार कर 20 एकड़ भूमि पर स्मारक का निर्माण नहीं किया गया तो बड़ा जनांदोलन करने की चेतावनी भी कार्यकर्ताओं ने दी.
बताया जाता है कि 6 दिसंबर तक इसी तरह से शृंखलाबद्ध अनशन जारी रहेगा. इसके बावजूद यदि सरकार ने आंदोलन को नजरअंदाज किया तो 20 दिसंबर को मोर्चा निकाला जाएगा. किशोर गजभिए, धनराज डहाट, बालु घरडे, आर.एस. आम्बुलकर, राहुल परूडकर, निखिल कांबले, रामभाऊ बागडे आदि उपस्थित थे.