नागपुर समाचार : श्री. गीता जयंती महोत्सव के अंतर्गत शनिवार को शालेय एवं कनिष्ठ महाविद्यालय स्तर के विद्यार्थियों के सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम अभूतपूर्व सफल रहा. आदरणीय स्वामी श्री निर्मलानंद जी महाराज की अध्यक्षता एवं मार्गदर्शन में शालेय विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं पारितोषिक वितरित किए गए.
रविवार 4 दिसंबर, मार्गशीर्ष, मोक्षदा एकादशी के अवसर पर मंदिर के गर्भ गृह में श्री गीता माता का पंच द्रव्य अभिषेक सुबह 9:00 बजे होगा, स्वामी श्री निर्मला नंद जी महाराज की अध्यक्षता में गीता के 18 अध्यायों का सामूहिक पारायण किया जाएगा. दोपहर 1:00 बजे हवनात्मक गीता ज्ञान यज्ञ किया जाएगा.
शाम 4:00 बजे स्वरदा भजन मंडल द्वारा भजनों की सरस प्रस्तुति की जाएगी एवं शाम 6:00 बजे से गायत्री शक्तिपीठ के सहयोग से दीपोत्सव अर्थात दीप यज्ञ का सुरुचिपूर्ण आयोजन होगा. रविवार को आयोजित समस्त कार्यक्रमों में सहपरिवार उपस्थिति की विनम्र प्रार्थना है.