मिठाई बांटी गई और पार्टी कार्यकर्ताओं ने बैंड की धुन पर डांस किया
नागपुर समाचार : आम आदमी पार्टी (आप) की नागपुर इकाई ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में पार्टी की जीत का जश्न मनाया। मिठाई बांटी गई और पार्टी कार्यकर्ताओं ने बैंड की धुन पर डांस किया। आप ने 250 में से 134 सीटें हासिल कर भारतीय जनता पार्टी से सत्ता छीन ली। एमसीडी में पिछले 15 साल से बीजेपी का शासन था। बीजेपी चुनाव में सिर्फ 104 सीटें ही जीत सकी थी. कांग्रेस तीसरे स्थान पर खिसक गई।
नागपुर में समारोह का नेतृत्व आप की विदर्भ इकाई डॉ. देवेंद्र वानखेड़े ने किया। उन्होंने कहा कि इसी तरह के नतीजे नागपुर नगर निगम चुनाव में देखने को मिलेंगे। प्रदेश इकाई के कोषाध्यक्ष जगजीत सिंह, राज्य के संयुक्त सचिव अशोक मिश्रा, राष्ट्रीय परिषद सदस्य अमरीश सावरकर, नागपुर संयोजक कविता सिंघल, उपाध्यक्ष डॉ. जाफरी, संगठन सचिव शंकर इंगोले, सचिव भूषण धाकुलकर, युवा विंग के नेता कृतल वेलेकर प्रमुख रूप से उपस्थित थे।