राजेंद्र नगर में भव्य आरोग्य चिकित्या शिबीर संपन्न
नागपुर समाचार : दिनांक ६ व ७ दिसंबर को आरोग्य चिकित्या शिबीर का आयोजन डॉ. उदय सोनटक्के एवं राजेंद्र नगर नागरी समिती की ओर से जागृत हनुमान मंदीर, राजेंद्र नगर, नंदनवन यहां उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। इस शिबीर का उद्घाटन समाज सेविका – मा. ज्योती द्विवेदी, – मुख्य संपादिका, नागपुर बाजार पत्रिका (NBP) के करकमलो द्वारा संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में मा. नगरसेवक एवं जेष्ठ समाजसेवी श्री प्रशांतभाऊ धवड मुख्य अतिथी के रूप में उपस्थीत थे। इस शिबीर में डॉ. उदय सोनटक्के इन्होनी अपनी ओर से जिर्ण रोगों की चिकित्सा कर एक सप्ताह की होमिओपॅथी दवाओ का निःशुल्क वितरण किया। डॉ. चंद्र सुरेश डोंगरवार जेष्ठ आरोग्य अधिकारी, पांचगाव इनकी ओर से सभी पेशंट के खुन की मोफत जांच करायी गयी।
शिबीर में श्री सुनील तारे सर ने अँक्युप्रेशर एवं एक्यूपंक्चर से उपचार किया। श्री अरविंद सिंह राजपूत जी ने टेरा थेरपी से एवं एनर्जी चिकित्सा से उपचार किया। शिबीर को यशस्वी करने में सौ. मोनाजी सोनटक्के ईनका विशेष सहयोग रहा। शिबीर में 192 व्यक्तिओंको स्वास्थ्य लाभ मिला। आरोग्य शिबिर के लिए राजेंद्र नगर नागरी समिती उन स्थानीय नागरिकों का सहयोग मिला।