हर मार्ग पर तगड़ा बंदोबस्त
नागपुर समाचार : पीएम करीब सवा 3 घंटे सिटी में रहेंगे और इस दौरान वे जिन मार्गों से गुजरेंगे उन मार्गों पर तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. फडणवीस ने सीपी अमितेश कुमार से बंदोबस्त की जानकारी भी ली.
पीएम नरेंद्र मोदी का एयरपोर्ट में 11 दिसंबर की सुबह 9.25 बजे आगमन होगा. यहां से वे 9.30 बजे रेलवे स्टेशन के लिए कार से रवाना होंगे. 9.45 बजे वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. स्टेशन से वे 10 बजे फ्रीडम पार्क मेट्रो स्टेशन पहुंचेंगे और नागपुर मेट्रो फेज-1 एग्जीबिशन का जायजा लेंगे. 10.10 बजे वे यहीं से मेट्रो ट्रेन में सवार होकर खापरी मेट्रो स्टेशन पहुंचेंगे. यहां उनके हाथों खापरी से ऑटोमोटिव चौक और प्रजापतिनगर से लोकमान्यनगर रूट की 2 मेट्रो ट्रेनों का शुभारंभ किया जाएगा.