खोपोली से नागपुर नगरी में 5 साल की वृहा ने लाए 3 स्वर्ण पदक
नागपुर समाचार : महाराष्ट्र स्टेट लेवल ओपन रोलर स्केटिंग में नगर की वृह रंगारी ने अंडर 5 में 3 स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। पुणे खोपोली में आयोजित ओपन रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में 3 फॉर्मेंट 20 सेकंड, 30 सेकंड, 1 मिनिट के तीनों स्पर्धा में में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक विजेता हुई।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर रोशन रंगारी आर्किटेक्ट भाग्यश्री गंभीर रंगारी की पुत्री वृह प्रिशा स्केटिंग अकादमी नागपुर के कोच श्री किशोर ढोरे सर इनके मार्गेदर्शन मे ये सफलता प्राप्त की है। वृह मदर्स पेट किंडरगार्टन स्कूल सदर नागपुर की विद्यार्थीन हैं इस उपलब्धि के लिए स्कूल के शिक्षक गण, अकादमी के कोच और रंगारी और डॉ संजीवनी चौधरी (गंभीर) परिवार ने 5 साल की वृहा को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और भविष्य में ऐसे ही ऊंची उड़ान भरने की हार्दिक बधाई दी।