जन्मदिन पर दि गई हार्दिक शुभकामनाएं
नागपुर समाचार : आज वरिष्ठ समाजसेवी डॉ कविता परिहार का जन्म दिन एवं बी- सी पार्टी का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन नागपुर के हल्दीराम बेसा ब्रांच में किया गया। इस दौरान बी सी मेंबर्स ने हाऊजी, ब्रेन गेम, एवं सरप्राइज़ वर वधू खेलों का लुत्फ उठाया केक काटने के बाद शुरू हुआ उपहारों का सिलसिला कविता जी की और से रिटर्न गिफ्ट भी वितरित किए गए। सभी बहनों ने हर्षोल्लास के साथ अपनी सखी का जन्म दिन मनाया।
ब्रेन गेम में छाया श्रीवास्तव प्रथम स्थान पर तथा मनीषा, निनावे द्वितीय स्थान पर रही सरप्राइस वर वधू मैं श्रीमती नीलम सोलंकी ने बाजी मारी इस अवसर पर पत्रकार ज्योति द्विवेदी का भी सम्मान किया गया।