अधिवेशन में ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी इस्तेमाल कर सकेंगी मेट्रो की सुविधायें
नागपुर समाचार : नागपुर पुलिस ने महा मेट्रो के साथ एक क़रार किया है जिसके तहत शीतकालीन अधिवेशन के दौरान बंदोबस्त में तैनात रहने वाली महिलाओं को सुविधाओं का लाभ मिल सके। पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने बताया की नागपुर पुलिस ने महा मेट्रो के साथ इंफ्रास्टक्चर के इस्तेमाल का करार किया है। जिसके तहत महिला पुलिसकर्मी महा मेट्रो की इमारतों का आराम और अन्य कामों के लिए इस्तेमाल कर सकती है।
महा मेट्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने सिर्फ ज़ीरो माइल मेट्रो स्टेशन के लिए अनुमति मांगी है जो प्रदान कर दी गई है। शनिवार को पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने अधिवेशन के मद्देनज़र बनाये गए मोर्चा पॉइंट में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
आयुक्त ने बताया की अधिवेशन के दौरान पुलिस न केवल सुरक्षा और व्यवस्थाओं का पूरा ध्यान रखेगी बल्कि विभाग ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखेगा। पुलिसकर्मियों के खानपान और स्वास्थ्य की देखभाल के लिए पूरा इस्तेमाल किया जायेगा। अधिवेशन के दौरान मोर्चे के लिए लगभग 75 अनुमतियाँ विभाग से मांगी गयी है।