- Breaking News, नागपुर समाचार, शीत सत्र २०२३

नागपुर समाचार : हिवाळी अधिवेशन 2022, बेलगाव सिमा मुद्दे पर विधानसभा में घमासान 

4 बार विधानसभा स्थगित

नागपुर समाचार : कर्नाटक और महाराष्ट्र बेलगांव सीमा मुद्दे को लेकर शीतसत्र‌ के दूसरे दिन विपक्ष ने सीमा मुद्दे पर सदन में चर्चा करने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. इस मुद्दे पर 4 बार विधानसभा स्थगित करनी पड़ी. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विपक्ष को आश्वस्त किया कि बेलगांव सीमा मुद्दे पर सरकार मराठी लोगों के साथ है.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हाल ही में कर्नाटक के मुख्यमंत्री से बात की है. कल जिन महाराष्ट्र के लोगों को अरेस्ट किया था, उनको छोड़ दिया गया है. यह सरकार सीमा क्षेत्र वासियों के साथ है. विपक्ष भी हमारे साथ है. हम कोई भी अन्याय सहन नहीं करेंगे. इस पर कोई राजनीति न करते हुए सभी सीमा वासियों के साथ है.

इस मुद्दे को लेकर हसन मुश्रिफ ने कहा कि कल हम कर्नाटक जा रहे थे तो हमें रोका गया. किसी को भी जाने नहीं दिया गया. जबकि बेलगांव की 865 ग्राम पंचायतों ने महाराष्ट्र में रहने का प्रस्ताव पास किया है. बेलगांव को केंद्र शासित प्रदेश बना देना चाहिए. वहीं विपक्ष के जयंत पाटिल ने सरकार का ध्यान आकर्षित किया कि महाराष्ट्र में वारना, कोइना बांध की ऊंचाई बढ़ानी चाहिए, ताकि कर्नाटक को सबक मिल सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *