नागपुर समाचार : उपराजधानी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. आज दोपहर तक कुल 8 मरीज कोरोना कोविड-19 से संक्रमित पाए गए. इसी के साथ नागपुर में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1085 पर पहुंच चुकी है. आज जो रिपोर्ट मिली है, उनमें वेटेनरी लैब से चार, जीएमसी लैब से 3 और एक रिपोर्ट प्राइवेट लैब से आई जो कि पॉजिटिव पाई गई. कल तक नागपुर में पाए गए पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इनमें आठ और मरीज बढ़ जाने से यह आंकड़ा अब 1084 तक जा पहुंचा है.
बता दें कि उपराजधानी के अलग-अलग स्थानों पर संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं. कोरोना की रफ्तार बढ़ने की एक प्रमुख वजह पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में अधिकाधिक लोगों का आना है. लॉकडाउन के दौरान सतर्कता नहीं बरते जाने के कारण कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. कल बजरिया, हिंगना, भोईपुरा, अमर नगर, शांतिनगर, इंदौरा, भानखेड़ा, महाल, चंद्रमणि नगर और नाइक तालाब में मरीज पाए गए थे. अब प्रशासन पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों की तलाश कर उन्हें क्वारेंटाइन करने का प्रयास कर रहा है.