750 किलो रेवड़ी का प्रसाद अर्पित किया गया
नागपुर समाचार : श्री गणेश टेकड़ी मंदिर, स्टेशन रोड सीताबर्डी में पौष माह की संकष्टी गणेश चतुर्थी (तिल चतुर्थी) पर आज (मंगलवार) को विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। वर्ष के पहले चतुर्थी के दिन मंदिर में आनेवाले हजारों भक्तों को मंदिर ट्रस्ट द्वारा दर्शन हेतु विशेष सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई थी। इस मौके पर मंदिर को सुदंर लाइटिंग और फूलों से सुसज्जित किया गया था वही गर्भगृह को आकर्षक फूलों से सजाया गया था।
श्री के पसंदीदा प्रसाद 750 किलो रेवड़ी का प्रसाद अर्पित किया गया। भविष्य में मंदिर का सौंदर्यीकरण होने के पश्चात मंदिर में प्रत्येक विनयक चतुर्थी पर गणेश अथर्वशीर्ष करने का निर्णय मंदिर ट्रस्ट की ओर से लिया गया है। दर्शनार्थीयों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए संकष्टी गणेश चतुर्थी पर पुलिस का और सेवादारी का बंदोबस्त किया गया था। इस शुभ अवसर पर महापूजन श्यामसुंदर अग्रवाल के हाथों व मंगला आरती की गई।
कोविड संक्रमण के नियमों का पालन करते हुए वृद्धों और बच्चों को मंदिर में दर्शन के नहीं लाने की अपील मंदिर ट्रस्ट की ओर से की गई थी, किंतु श्री के दर्शन करने सभी उम्र के भक्त आए थे। मंदिर में प्रवेश करने वाले भक्तो के लिए मॉडल स्कूल के मैदान में चप्पल स्टैंड, पीने के पानी की व्यवस्था और शौचालय की व्यवस्था की गई थी। भक्तों को मंदिर तक ई-रिक्शा की सुविधा प्रदान की गई थी वही वृद्ध भक्तो के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की गई थी। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे।
इस चतुर्थी कार्यक्रम को सफल बनाने में शांति कुमार शर्मा, माधव कोहले, अरुण व्यास, माधव कोहले, हरि लक्ष्मण भोलराव, अरुण कुलकर्णी, शांतिकुमार शर्मा, अरुण व्यास, अरुण कुलकर्णी, दिलीप शहाकार, श्रीराम कुलकर्णी, विकास लिमये, के.सी. गांधी, एल. एम. ढोबले, संजय जोगलेकर आदि भक्तो ने सहयोग किया हैं।