- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : सफल रहा सम्मीथा का ‘फ्लोरा और फौना’ फैशन शो

नागपुर समाचार : सम्मीथा महिला बहुउद्देशीय संस्था द्वारा आयोजित वार्षिक राज्य स्तरीय ‘फ्लोरा और फौना’ फैशन शो का सफल आयोजन वसंतराव देशपांडे सभागृह में रविवार 15 जनवरी को दोपहर 1 बजे आयोजित किया गया। संस्था की अध्यक्षा भारती वाकडे इनकी संकल्पना में साल भर विविध कार्यशालाओं का आयोजन कर गृहणियों तथा बच्चों को फेव्हीक्रील कलर्स से विविध परिधानों पर आकर्षक पेंटिंग करना सिखाया जाता है।

पिछले 7 वर्षों से भारती इस उपक्रम को चलाकर गृहणियों को इस कला के साथ जोड़कर खाली वक्त में कुछ करने तथा आर्थिक रूप में सक्षम करने का कार्य कर रही है। 

निसर्ग पर आधारित इस वर्ष की प्रस्तुती में जितनी भी महिलाएं, लड़कियां तथा छोटे बच्चो की विविध परिधानों पर की गई कलाकृतियों को दर्शकों ने बहोत सराहा तथा हर एक प्रस्तुती पर जमकर तालियां बजाकर फैशन शो का आनंद लिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दक्षिण सिनेमा के प्रसिद्ध सिनेमोटोग्राफर राहुल श्रीवास्तव, पूर्व नगरसेविका प्रगती पाटील, सहायक पुलिस निरीक्षक मृणालिनी वंजारी, वैशाली चोपड़े, आरजे निशा, रिज़वान खान, डॉ संदीप बंडे, पांडुरंग वाकडे पाटील, देवीदास मुके, शैलेश पांडे उपस्थित रहे, जिन्होंने भारती के इस बेहतरीन आयोजन के लिए अभिनंदन किया। 

कार्यक्रम की सफलता के लिए संस्था के सदस्य प्रवीण खसाले, तृप्ती भोयर, अश्विनी साबले, सचिन जाधव, काजल तोतलानी, मृणाल गाडगे, पल्लवी साने, तथा रीता ठाकरे इन्होंने अथक परिश्रम किया। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन तथा कुछ गीत प्रस्तुत कर मोहम्मद सलीम ने मंत्रमुग्ध किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *