- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में सिल्वर स्प्रिंग कान्वेंट स्कूल बेसा नागपुर में हर्षोल्लास से गणतंत्र दिवस मनाया गया

नागपुर समाचार : गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में सिल्वर स्प्रिंग कान्वेंट स्कूल बेसा नागपुर में हर्षोल्लास से गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर डॉ कविता परिहार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे कॉन्वेंट की प्राचार्य श्रीमती उषा घटाटे मैडम ने प्रस्तावना मैं स्कूल के कार्य कलापों पर विस्तृत जानकारी दी, तत्पश्चात डॉ कविता परिहार का पुष्पगुच्छ देकर सागर प्राचार्या उषा गट घटाटे ने किया। ध्वजारोहण समाज सेविका डॉ कविता परिहार के कर कमलों द्वारा किया गया तथा राष्ट्रीय गीत जन गण मन अधिनायक जय हे श्री सारा प्रांगण गुंजायमान हो उठा।

इस अवसर पर 26 जनवरी के महत्व पर डॉ कविता परिहार ने बच्चों को जानकारी दी तथा संविधान के विषय में भी विस्तृत रूप से बताया शिक्षक का अर्थ शि =शिखर तक क्ष= क्षमा करने की क्षमता और क=से कमजोरी दूर करने वाले इन तीन शब्द को मिलाकर शिक्षक शब्द का निर्माण हुआ है इस बात का शिक्षकों को सिद्धत से पालन करना चाहिए कुछ बच्चों को पुरस्कार भी प्रदान किए गए फिर प्रभात फेरी निकाली गई, बच्चों के हाथों में तख्तियां थामे थीं।

इस पर प्यारे-प्यारे स्लोगन लिखे थे, जय जवान जय किसान, तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा, वंदे मातरम, भारत माता की जय, गणतंत्र दिवस अमर रहे, डॉ बाबासाहेब आंबेडकर अमर रहे, तिरंगा हमारी आन बान शान है हम इसे कभी झुकने नहीं देंगे, के नारे लगाते हुए बहुत ही प्यारे लग रहे थे, इन बच्चों में से कुछ बच्चे हमारे देश के भावी निर्माता भी हो सकते हैं, बच्चों को केक, मिठाईयों वितरण किया गया अंत में आभार प्रदर्शन स्कूल की शिक्षिका दुर्गा चौहान, ने व्यक्त किया इस अवसर पर, जयश्री पाटिल, नेहा गोयल ,जय श्री पांडे, सविता सोन- टक्के, आदि स्टाफ के साथ साथ कुछ पालक तथा श्रीमती उषा घटाटे मैडम के 3/4 ब्रांच नागपुर के अधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *