- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपूर समाचार : मनपा शाला के पास कचरे का ढेर, युवा सेना किया अधिकारी का घेराव

नागपुर समाचार : मनपा शाला के समीप कचरे के ढेर को लेकर युवा सेना (शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की ओर से मनपा सतरंजीपुरा जोन के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी घनश्याम पंधरे का घेराव किया गया।

युवा सेना के जिला प्रमुख शरद सरोदे के नेतृत्व में पंधरे से मिले प्रतिनिधि मंडल ने उन्हें बताया कि नागपुर मनपा द्वारा संचालित शाला की बगल में कचरे का ढेर पड़ा हुआ है, तथा जहां-तहां गंदगी व्याप्त है। इसके चलते मासूम शालेय छात्रों के साथ आसपास के नागरिकों का स्वास्थ्य खतरे में पड़ता जा रहा है। कई शालाओं के पास इसी प्रकार की स्थिति है। 

युवा सेना के पदाधिकारियों ने लालगंज नाईक तालाब इलाके की महात्मा ज्योतिबा फुले शाला का उदाहरण देकर मनपा अधिकारियों को गंदगी का ढेर तत्काल हटाने की चेतावनी दी। स्वास्थ्य अधिकारी ने तत्काल कार्यवाही करने का पत्र प्रतिनिधिमंडल को दिया।

इस मौके पर युवा सेना के पदाधिकारी सोन सिंह गौर, छोटू राऊत, अविनाश लोखंडे, गणेश तोमर, रविंद्र यादव, विकास मोरघडे, नीलेश निनावे, नीतेश यादव, निखिल मोहाड़ीकर, नितिन धार्मिक, छोटू राऊत, जैकी नंदेश्वर, बाल्या मोहुर्ले, देवेन्द्र वाघधरे, स्वप्निल बेलखोडे, सचिन मोटघरे, ऋषि आनंद आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *