नागपुर समाचार : आगामी 20 और 22 मार्च को नागपुर में आयोजित होने वाली जी20 की बैठक को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर कर ली है। बैठक के दौरान दुनिया भर के कई देशों के प्रतिनिधि नागपुर शहर में आने वाले हैं। इसी को मद्देनजर रखते जिलाधिकारी विपिन इतनकार ने नागपुर वासियों से संतरानगरी को ‘टाइगर कैपिटल ऑफ इंडिया’ के रूप में दुनिया के सामने लाने की अपील की।
जी20 को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय के बचत भवन में समीक्षा बैठक बुलाई गई थी। इस दौरान बोलते हुए कलेक्टर ने यह बात कही। इस बैठक में जिप मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सौम्या शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) विशाल आनंद, अपर समाहर्ता आशा पठान सहित नगर निगम, नागपुर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के वरिष्ठ अधिकारी, शहर के विभिन्न औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
मेहमानों को दिखाया जाएगा नागपुर की संस्कृति
इस बैठक में जिलाधिकारी ने गणमान्य व्यक्तियों के आगमन, जी-20 के लिए आवश्यक जन-जागरूकता, बैठक के कार्यक्रम एवं तैयारियों के अनुरूप क्रियान्वित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की तथा संबंधितों को निर्देश दिये।
#नागपूर:
नागपुरात येत्या 21 आणि 22 मार्च रोजी होणाऱ्या #G20 गटाच्या बैठकीत संत्रानगरीचे सांस्कृतिक आणि ऐतिहासिक दर्शन मान्यवरांना घडवुया. तसेच संत्रानगरीला ‘टायगर कॅपिटल ऑफ इंडिया’ म्हणून जगापुढे आणूया, असे आवाहन जिल्हाधिकारी @drvipinitankar यांनी केले.@InfoNagpur #Nagpur pic.twitter.com/dTmVeEuMWe— आकाशवाणी बातम्या नागपूर (@airnews_nagpur) February 6, 2023
शहर में बैठक में शामिल होने वाले गणमान्य लोगों का माल्यार्पण व माला पहनाकर स्वागत किया जाएगा। इस सम्मेलन के दौरान उन्हें नागपुर की विभिन्न संस्कृतियों को दिखाया जाएगा। इस सम्मेलन के माध्यम से शहर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को सामने लाने का प्रयास किया जाएगा। पर्यटन स्थलों में दीक्षाभूमि, पेंच नेशनल पार्क, ड्रैगन पैलेस कामठी जैसे प्रमुख स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।