नागपुर समाचार : अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद – राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा आज (मंगलवार) को महल स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज पुतला चौक पर वैलेंटाइन डे के विरोध में एक विरोध कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस अवसर पर सरकार और प्रशासन से देश में वैलेंटाइन डे को बंद करने की मांग कर जमकर नारेबाजी की गई।
इस मौके पर बताया गया कि राष्ट्रीय बजरंग दल के विभिन्न दल शहर के विभिन्न स्थानों पर रैली निकालेंगे और प्रेमी युगल को प्रेम दिवस मनाने से रोकेंगे। कार्यकर्ता दिन भर जगह वैलेंटाइन डे का विरोध कर प्रदर्शन करेंगे।
यह विरोध प्रदर्शन श्री किशोरजी दिकोंवार (क्षेत्रीय महासचिव महाराष्ट्र/गोवा) के मार्गदर्शन में और आयोजक श्री हर्षलजी धर्माले (नागपुर शहर अध्यक्ष, राष्ट्रीय बजरंग दल) के नेतृत्व मे किया गया। इस विरोध प्रदर्शन में भूषणजी गिरडकर, गोविंदजी शिट्टी, रमा उसरे, स्वप्निल राउत, नीलेश खडगे, अक्षय भोयर, शुभम देवगड़े, हर्षल खडसे, अनुराग घोड़के, देवेंद्रजी बारावी, अधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।