नागपुर समाचार : कोरोना पॉजिटिव मरीज को अस्पताल में रखने की समयावधि भले ही कम हुई है, लेकिन क्वारेंटाइन सेंटर में अभी भी संदिग्धों को 14 दिन तक ही रहना है। फिलहाल क्वारेंटाइन सेंटरों में 2500 कोरोना संदिग्धों को रखा गया है। कोरोना संदिग्धों की क्वारेंटाइन सेंटर में दो टेस्ट की जाती है। पहला टेस्ट निगेटिव आने के बाद दूसरा टेस्ट किया जाती है। यह टेस्ट भी निगेटिव आने पर घर भेज दिया जाता है। दो टेस्ट करने व रिपोर्ट आने में 14 दिन का समय लगता है। अगर टेस्ट पाजिटिव आया, तो सीधे अस्पताल में भेज दिया जाता है। अस्पताल में फिर एक टेस्ट होता है और 10 दिन तक रखने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी जाती है। अस्पताल में पहले 15 दिन तक रखा जाता था।
कहा कहा है क्वारेंटाइन सेंटर…?
कोरोना संदिग्धों को विधायक निवास, वनामति, रवि भवन, लॉ कॉलेज होस्टल, सिम्बॉयसिस, पांचपावली, वीएनआईटी के अलावा 3 होटलों में क्वारेेंटाइन किया जाता है।
उपविभागीय अधिकारी शेखर घाडगे,के मुताबिक दो टेस्ट होते हैं और इसमें 14 दिन तक का समय लगता है। जो गाइडलाइन मिली है, उसके मुताबिक ही काम हो रहा है। समयावधि कम होने संबंधी नई गाइडलाइन हमें नहीं मिली है। अभी क्वारेंटाइन सेंटरों में 2500 कोरोना संदिग्धों को रखा गया है।