
नागपुर समाचार : आदर्श बहुद्देश्यीय शिक्षण संस्था द्वारा रविवार २१ जून २०२० “अंतरराष्ट्रीय योग दिवस” ऑनलाइन मनाया गया। इसमे संस्था के सभी सदस्यों ने बहुत बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। संस्था की संस्थापक ज्योति द्विवेदी तथा बाकी के सदस्य मीना तिवारी, अनिता जैस्वाल, धारणा अवस्थी, प्राप्ति अग्रवाल (कानपुर,उप्र.), संध्या त्रिपाठी(कन्नौज,उप्र.), डॉ प्रभा मोंढे, मीता गुप्ता, अर्चना शिवनकर, पार्थ जोशी औऱ राकेश गाँधी जी ने अपने अपने घर पर ही योग किया।
ज्योति द्विवेदी जी ने सभी को बहुत बहुत आभार व्यक्त करते हुए सभी सहभागियों को “आदर्श योग सहभागिता पुरस्कार २०२०” सम्मानपत्र प्रदान किया। उन्होंने सभी को बहुत बहुत बधाई देकर कार्यक्रम को विराम दिया।