- Breaking News, नागपुर समाचार, विदर्भ

नागपुर (कुही) समाचार : तालाब में डुबने से 2 मासूमों की मौत 

कुही बूटी परिसर में घटना

नागपुर समाचार : तालुका क्रीड़ा संकुल के पीछे स्थित बूटी तालाब में तैरने गये सिल्ली के 2 मासूमों की डूबने से मौत हो गई. यह घटना गुरुवारी की शाम करीब 7.30 बजे के आसपास उजागर हुई। मृतकों के नाम लाविण्य ज्ञानेश्वर जिभकाटे (13) व साहिल श्रीराम जिभकाटे (15) (दोनों सिल्ली तह. कुही निवासी) लाविण्य श्रीऋखखड्डाश्रम पब्लिक स्कूल में कक्षा 7वीं का तथा साहिल सिल्ली के रडके हाई स्कूल में कक्षा 9वीं का विद्यार्थी था। साहिल व लाविण्य दोनों पड़ोस में रहते थे और दोनों अच्छे मित्र भी थे।

गुरुवार की दोपहर दोनों घर से घूमने के लिए निकले थे लेकिन काफी देर होने के बावजूद दोनों जब घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू कर दी. शाम होने पर दोनों का कुछ पता नहीं चल पा रहा था। इसके बाद व परिजनों ने गांव के समीप तालुका क्रीड़ा संकुल के पीछे वाले बूटी तालाब के समीप जाकर देखा तो उनकी साइकिल व कपड़े दिखाई दिए। तुरंत इसकी सूचना कुही पुलिस को दी गई।

कुही के थानेदार विवेक सोनवाने व पुलिस उपनिरीक्षक देवीदास ठमके घटनास्थल पर पहुंचे. स्थानीय गोताखोर दुधापचारे की मदद से दोनों की तलाश शुरू की। रात करीब 8.30 बजे लाविण्य व साहिल के शव पानी में मिले। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों के शवों को बाहर निकाला और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल कुही भेज दिया। इस घटना से गांव में शोक की लहर पसरी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *