- Breaking News, PRESS CONFERENCE, नागपुर समाचार

नागपूर समाचार : ब्रह्माकुमारीज्, विश्व शांति सरोवर, में “आध्यात्मिकता द्वारा प्रशासन में उत्कृष्टता ” इस विषय पर विशेष प्रशासक वर्ग के लिये सम्मेलन का आयोजन

नागपुर समाचार : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय एवं राजयोगा एज्युकेशन एन्ड रिसर्च फाउंडेशन का प्रशासक वर्ग दोनों के समन्वय से नवनिर्मित विश्व शांति सरोवर, व्ही.सी.ए. क्रिकेट स्टेडीयम के पास, जामठा (वर्धा रोड) में रविवार दिनांक 16 अप्रैल 2023 को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आध्यात्मिकता द्वारा प्रशासन में उत्कृष्टता इस विषय पर प्रशासको के लिये सम्मेलन आयोजित किया गया है 1 सम्मेलन का उददेश्य – नित्य नयी समस्याओं से सामना करते कभी-कभी प्रशासकों के जीवन में चिंता, तनाव और मानसिक अशान्ति बढ़ जाती है। इसलिये आयोजकों ने सुख शांति सम्पन्न जीवन यापन हेतु उपरोक्त विषय पर यह सम्मेलन आयोजित किया है। यह महाराष्ट्र राज्य स्तरीय विशाल सम्मेलन है। इस सम्मेलन में सेन्ट्रल गर्व्हरमेंट, स्टेट गर्व्हरमेंट, प्रायवेट विभागों के, कंपनीयों के, बॅको के प्रशासक, कार्यपालक, मैनेजर्स Class I, Class ऑफीसर्स करीब 2500 डेलिगेटस् भाग ले रहे है।

सम्मेलन को संबोधित करने वाले एवं विभिन्न टॉपिक पर स्पीच देनेवाले स्पिकर्स, फॅकल्टी मेम्बर्स इस प्रकार है। राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी आशा दीदी जी, अध्यक्षा प्रशासक वर्ग, दिल्ली, राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी अवधेश दीदी, नॅशनल कोऑर्डीनेटर, भोपाल, डॉ. प्रेम मसंद, मोटिव्हेशनल स्पिकर, माउंट आबु, बी.के. इ व्ही गीरीश, मोटिव्हेशनल स्पिकर, मुंबई, राजयोगी बी.के. हरीश, हेड क्वार्टर कोऑर्डीनेटर, माउंट आबु, बी.के. कमला, बी.के. लक्ष्मी, बी.के. विधात्री, फॅकल्टि मेंबर्स दिल्ली से पधार रहे है।

सम्मेलन के उद्घाटन में उद्घाटक श्री चंद्रशेखर जी बावनकुळे, पूर्व उर्जा मंत्री तथा अध्यक्ष, भाजपा, महाराष्ट्र राज्य, मुख्य अतिथी श्री प्रशांत नारनवरे, कमिश्नर सोशल वेलफेअर महाराष्ट्र, प्रमुख अतिथी, श्री सुभाष आर. चौधरी, वाईस चांसलर, राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज, नागपुर विद्यापीठ, विशेष अतिथी, डॉ. विपीन इटनकर, कलेक्टर, नागपुर, सन्माननीय अतिथी श्री राधाकृष्णन, कमिश्नर, नागपुर महानगर पालिका, सन्माननीय अतिथी श्री अमितेशकुमार पोलिस कमिश्नर, नागपुर सीटी, श्री रंगनाथ नाईकडे (I.F.S.) चीफ कर्झरवेटर ऑफ फारेस्ट, प्रादेशिक, नागपुर सर्कल, श्री संजयकुमार विद्यार्थी, मेजर जनरल, नॅशनल डिफेन्स अकादमी आदि उपस्थित रहेंगे।

विश्व शांति सरोवर में मुख्य आकर्षण का केंद्र है आध्यात्मिक संग्रहालय । जीवनमुल्य एवं मर्यादापूर्ण प्रशासन दोनों के समागम से निर्मित सतयुगी साम्राज्य का दिग्दर्शन आप संग्रहालय में देखेंगे। सेंट्रल इंडीया में सभी के आकर्षण का केंद्र यह संग्रहालय है। साथ मे शांतिपूर्ण, तनावमुक्त जीवन के लिये राजयोग मेडिटेशन पर आधारीत उडी शो सभी डेलिगेटस् देख पायेंगे। सम्मेलन में प्रवेश एवं सभी व्यवस्था निःशुल्क है। यह जानकारी प्रेस सभा में दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *