- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर नागपुर स्थित बद्रिनाथ मंदिर के खुले पट भक्तों ने किया भगवान श्री बद्रीनारायण जी के प्रथम दर्शन

नागपुर समाचार :भगवान श्री बद्रीनारायण जी का उत्तराखंड मे स्थित मंदिर हमारे सभी के लिए आस्था का केंद्र है, उसी प्रकार पूरे देश मे उस मंदिर के पश्चात एकमात्र मंदिर नागपुर के मध्य भाग, सेंट्रल ऐव्हेन्यु, दोसर भवन चौक, लोहारपुरा मे स्थित है।

जिस तरह ६ माह मंदिर के पट् बंद रहने के पश्चात अक्षय तृतीया को भक्तों के लिए खोल दिये जाते हैं, उसी तरह नागपुर स्थित मंदिर के पट् आज अक्षय तृतीया रविवार दि.२३ अप्रैल को प्रात ६.०५ बजे मंदिर में अभिषेक, पूजन, आरती पश्चात भक्तों के लिए खोल दियें गये।

भगवान के प्रथम दर्शन महंत आदरणीय मोहनदासजी ठाकुर, मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री जयप्रकाश गुप्ता ने व धर्म ध्वज पुजन श्री पोद्दारेश्वर राममंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी श्री पुनीत पोद्दार ने पुर्व नगरसेवक दिपक पटेल, समाजसेवी श्री रमेश मंत्री, श्रीनिवास अग्रवाल, रामस्वरूप सारडा, अनिल सारडाा, निरज गुप्ता की उपस्थिती मे पं. ब्रजभुषण शुक्ला ने विधीवत पुजन कर किया पश्चात आरती, पुजन विधायक विकास कुंभारे, पूर्व महापौर दयाशंकर तिवारी, पूर्व नगरसेवक संजय बालपांडे, मुन्नालाल गौर, दुनेश्वर पैठे, पूर्व नगरसेविका श्रीमती विधा राजेश कन्हेरे , किशोर पालंदुरकर, प्रा.एस.के.सिंह,गोपाल अग्रवाल ने किया।

इस अवसर पर मंदिर के जिर्णोद्धार निर्माण हेतु श्री ओमप्रकाश सहादेवप्रसाद गुप्ता ने ११११११ रुपये भगवान के चरणोंमे भेट किया व नगर के मान्यवरों ने पट महोत्सव मे भगवान दर्शन का लाभ लिया।

आयोजन मे संतोष सिंह, मुकेश गुप्ता, राहुल बहोरिया, रवि मिश्रा, मधु श्रीवास, गुरदीप अरोरा, गुड्डु श्रीवास, मनोज तिवारी, कैलाश बजाज, मनीष अग्रवाल सुनील बैसवारे, कमलेश, विनोद साहु, संजय बेसीवेयर कमलकीशोर गुप्ता, जीतू इंगळे, रोहन तिवारी, अथर्व महुले, रविकांत भारतदावाज, आदित्य शुक्ला, संजय गड़वाले, वसंत माहुल,पवन गुप्ता, तरुण 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *