- Breaking News, नागपुर समाचार, मनोरंजन, लाइफस्टाइल

नागपुर समाचार : दुबई के इंटरनेशनल प्लेटफार्म पर हुए सम्मानित हुए सिवनी के सलीम रहमान

नागपुर समाचार : सिवनी जिले के एक छोटे से गांव गोपालगंज से शुरू हुए पत्रकारिता के सफर को आगे बढ़ाते हुए नागपुर फिर मुंबई और अब दुबई तक पहुंचने वाले सलीम रहमान बहुत ही संघर्ष करने के बाद पत्रकारिता के क्षेत्र में नाम कमा चुके हैं। वह लगातार सफ़लता हासिल करते हुए आगे बढ़ते रहे हैं।

सिवनी के छोटे से अखबार में कुछ लाइनें लिखते हुए, संवाददाता की भूमिका निभाते हुए। अपने अंदर के पत्रकार को निखारते हुए वे धीरे से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और अब डिजिटल मीडिया में कार्य करते हुए अपने पैर जमा चुके हैं।

अपनी बेहतरीन रिपोर्टिंग के दम पर सलीम रहमान क़ामयाबी की सीढ़ियां चढ़े और फिर चढ़ते ही चले गए। इस दौरान उन्होंने पीछे मुड़कर नही देखा । क्योंकि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती।

आज दुबई में बोल इंडिया न्यूज़ को अपना झंडा गाड़ने में सफलता दिला कर सलीम ने सिवनी जिले का नाम फ़िर और रौशन किया है और सलीम का यह सफर लगातार बढ़ते ही जाएगा नागपुर से मुंबई और मुंबई से आज दुबई में जिस तरह से सलीम रहमान को अवार्ड से सम्मानित किया गया है। निसंदेह सराहनीय और प्रशंसनीय है।

सलीम कहते हैं कि कई बार ऐसा लगा कि शायद अब न हो पायेगा। संघर्ष के दौरान आने वाली परेशानियां किसी भी इंसान को डगमगा देती हैं। लेकिन हर तूफान को लांघकर आगे बढ़्ने वाले ही सफलता की सीढ़ियां चढ़ते हैं।

सलीम की यह क़ामयाबी युवाओं के लिए एक प्रेणना है। सलीम का जज्बा बताता है कि एक न एक दिन सलीम अपने गांव से लेकर देश तक अपनी माटी का नाम रौशन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *