- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : बच्चे, दिव्यांग महिलाएं और तृतीयपंथियों ने ऑरेंज सिटी आइकॉन प्रोग्राम में दिखाई प्रतिभा

नागपुर समाचार : मनीष नगर स्थित हॉटल अशोका में ऑरेंज सिटी आइकॉन द्वारा मॉडलिंग तथा फैशन शो का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें शहर के कई बच्चों ने भाग लिया और स्टेज पर डांस तथा कैटवॉक करते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

इस आयोजन में दिव्यांग महिलाओं को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका प्रदान किया गया जिसमे वे सफल भी हुई। समारोह में तृतीयपंथियों ने अपनी कला और सुंदरता का परिचय देते हुए सबका दिल जित लिया।

इस आयोजन में मिस एंड मिसेस का अवॉर्ड भी महिलाओं को प्रदान किया गया। नागपुर में इस तरह का यह अनोखा प्रयोग प्रथम बार ही देखा गया। 

इस शो में मुख्य अतिथि के रूप में सेलिब्रिटी स्टार समीर खान तथा सोनल नायक उपस्थित रहे । निर्णायक मंडल ने अपनी भूमिका का सही तरीके से निर्वहन किया। शो सभी प्रतिभागियों की प्रतिभा का आंकलन कर उनको प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाया गया।

ऑरेंज सिटी आइकॉन प्रोग्राम में रेहान अंसारी, एम जे जिशान, ज्योती द्विवेदी, रश्मि तिरपुड़े, रोहन ठाकरे, कल्याणी जैसवाल, पियू मेकओवर, अश्विनी वंजारी, स्वप्निल वाघुले, रूपाली वाघुले, दीप्ति मैम उपस्थित थे। गोपाल स्नैक्स का सहयोग इस समारोह को प्राप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *