नागपुर समाचार : महा मेट्रो के प्रबंध निदेशक बृजेश दीक्षित सोमवार को सेवा से निवृत्त हो गए। आज उनका आखिरी दिन था। ज्ञात हो कि, दीक्षित पिछले आठ साल से महामेट्रो के एमडी थे। 15 मई को रिटायर होने वाले थे, जिसे बढ़ाने के लिए उन्होंने सरकार से मांग की थी, जिसे राज्य सरकार ने अस्वीकार कर दिया।
विकास ठाकरे ने सेवा विस्तार नहीं देने की थी मांग
पश्चिम नागपुर के विधायक विकास ठाकरे ने पिछले महीने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने दीक्षित के सेवा विस्तार को लेकर कई सवाल उठाए थे। इसी के साथ उनके कार्यकाल में मेट्रो के अंदर हुए कामों की गुणवत्ता से समझौता करने और समय पर कार्य नहीं करने का आरोप भी लगाया था। इसी के साथ उन्होंने मुख्यमंत्री से दीक्षित को सेवा विस्तार नहीं देने की मांग भी की थी।