- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : फारुख नगर से गायब तीनों बच्चों के शव कार में मिले

गर्मी और दम घुटने से मौत की आशंका

नागपुर समाचार : पांचपावली थाना अंतर्गत फारुख नगर से गायब हुए तीनों बच्चों का शव मिला है। घर के पास खड़ी एक पुरानी कार के अंदर से तीनों बच्चों के शव मिले हैं। शुरूआती मिली जानकारी के अनुसार, बच्चे खेलते-खेलते कार में बैठ गए और अंदर से दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। गर्मी और दम घुटने से तीनों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। जानकारी मिलते ही पुलिस पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और पुलिसकर्मी वहां पहुंच गए हैं।

ज्ञात हो कि, शनिवार दोपहर को टेका नाका स्थित फारुख नगर मैदान में खेल रहे तौफीक फिरोज खान (4), आलिया फिरोज खान (6) और आफरीन इरशाद खान (6) अचानक गायब हो गए थे। देर तक जब बच्चे वापस नहीं आएं तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। वहीं जब नहीं मिले तो गुमशुदगी की शिकायत पांचपावली पुलिस में की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने बच्चों की खोजबीन शुरू कर दी है।

शुरूआती मिली जानकारी के अनुसार, खोजबीन के दौरान रविवार को शाम सात बजे के दौरान लोग वहां से गुजरे तो वहां खड़ी कार के अंदर से उन्हें बदबू आई। इसके बाद जब कार को खोलकर देखा गया तो वहां तीनों बच्चों के शव दिखाई दिए। बच्चों के शव मिलने की जानकारी तुरंत पांचपावली पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी वहां पहुचे। 

कई दिनों से ख़राब खड़ी थी कार : मिली जानकारी के अनुसार, कार ख़राब थी। और पिछले कई दिनों से वहां खड़ी हुई थी। वहीं कार का दरवाजा भी ख़राब था। जिस इलाके में यह घटना हुई है, वह बुनकरों का इलाका है। मृतक बच्चों के माता-पिता भी बुनकर है। भले ही बच्चों की मौत दम घुटने से हुई है, लेकिन पुलिस ने इसके बावजूद अपहरण की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *