नागपूर समाचार : राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की मातृशक्तियों नें दिनांक 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंच की संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अंबिका शर्मा जी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं ऑनलाइन कोऑर्डिनेटर धारणा अवस्थी ने मंच की बहनों के लिए योग दिवस में कार्यक्रम का आयोजन किया.
इस अवसर में देश भर की बहुत सारी मातृशक्ति ने बढ़ चढ़कर सहभाग लिया. बहनों ने अपनी फोटो और वीडियो इसके साथ ही साथ योग से क्या-क्या लाभ होते हैं राष्ट्रीय महिला जागृति मंच के एक्टिविटी समूह में भेजा.
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाग लेने वाली अंबिका शर्मा ,सुरभि ढिंग ,धारणा अवस्थी, विवेक पांडे ,अलका शुक्ला,प्रतिभा मिश्रा शास्त्री सोनिका गुप्ता, अरूणा दुबे, नीना बुधौलिया, सुनीता शर्मा,साधना सिंघवी, रेखा पांडे ,नंदिता चौबे नेहा चतुर्वेदी, शालू भाटिया, मीना शर्मा, ममता सिंह, नंदिता चौबे, मंजू दुबे, नीता शुक्ला ,कुसुम चौहान, सपना शर्मा, रेनू बाला आदि मातृ शक्तियों ने सहभाग किया. कार्यक्रम में सहभाग करने वाली सभी मातृ शक्तियों को सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया गया
अंबिका शर्मा जी ने योग दिवस की सभी को बधाई दी और कहा कि वर्ष भर हमें योग करना चाहिए जिससे हमारा तन मन दोनों स्वस्थ और प्रसन्न रहेगा.