मंत्री गिरीश महाजन सहित परिजन हुए मौजूद
बुलढाणा समाचार : जिले के सिंदखेड राजा में समृद्धि हाईवे पर एक निजी लग्जरी बस के हादसे का शिकार और उसके बाद बस में सवार 25 यात्रियों की मौके पर मौत। इस हादसे ने पुरे देश को स्तब्ध कर दिया। सभी शवों को बुलढाणा के जिला सामान्य अस्पताल में रखा गया था। लेकिन शवों के जलने से मृतको की पहचान करना एक कठिन काम है। उधर, हादसे में मरने वालों के परिजन सैकड़ो मील का सफर कर बुलढाणा पहुंचे।
अस्पताल के बाहर जुटे परिजनों की चीख-पुकार से पूरा परिसर दहल उठा है। लोग अपनों की तलाश और और शवों को ढूंढ़ते दिखे। इन हादसे में किसी ने अपनी पत्नी, पति, बेटा, बेटी खोयी है। अस्पताल परिसर में ही परिजनों का रो रो के बुरा हाल रहा। दोपहर बाद इन सभी शवों का बुलढाणा के श्मशान घाट में बेहद गमगीन माहौल में सामूहिक दाह संस्कार किया गया है।
25 शवों में से 24 का अंतिम संस्कार हिंदू और बौद्ध रीति-रिवाजों के अनुसार किया गया, जबकि एक यात्री, जो मुस्लिम था, को दफनाया गया। सामूहिक अंत्येष्टि के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी उचित इंतजाम किये गये थे। इस मौके पर राज्य के चिकित्सा उच्च शिक्षा एवं जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन और कलेक्टर डाॅ. एचपी तुम्मोड और जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कडासने उपस्थित थे।