कामठी समाचार : कर्मवीर दादा साहब कुंभारे जन्म शताब्दी 1923- 2023 के अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय नागपुर, व मुश्ताक अहमद कप्तान फुटबॉल अकादमी कामठी की ओर से स्थानीय मिलिट्री ग्राउंड में समर फुटबॉल कोचिंग कैंप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों व मेधावी विद्यार्थियों का सरकार समारोह शुक्रवार दिनांक 23 जून 2023 को शाम 5:00 स्थानीय एम.टी.डी.सी. हाल, ड्रैगन पैलेस के सामने न्यू कामठी में आयोजित किया गया।
समारोह की अध्यक्षता ऍड. सुलेखाताई कुंभारे माजी राज्य मंत्री ने की तथा उद्घाटन मा. शेखर पाटिल संभागीय खेल निर्देशक नागपुर ने किया। विशेष अतिथि के रूप में डॉक्टर अशोक कापटा प्राचार्य ताज बाबा कॉलेज नागपुर, डॉक्टर नसीम अख्तर पूर्व प्राचार्य रब्बानी जूनियर कॉलेज कामठी, अहफाज़ अहमद पूर्व उपाध्यक्ष नगर परिषद कामठी, डॉक्टर कमाल अहमद अध्यक्ष अंसार स्पोर्टिंग क्लब कामठी आदि की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
मंच संचालन शाहजहां हैदरी ने करते हुए कर्मवीर दादा साहेब कुंभारे की जीवनी, शिक्षा व समाज हित, राजनीतिक क्षेत्र में किए गए कार्य को विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि दादा साहेब कुंभारे के अधूरे कार्य को उनकी पुत्री ऍड. सुलेखाताई कुंभारे ने कम समय में जो कार्य किया है वो सराहनीय है।
उद्घाटक मा. शेखर पाटील ने कहा कि कोचिंग कैंप से खिलाड़ियों को अपने खेलों के कौशल्य व कला में निखार लाने का अवसर प्राप्त होता है उन्होंने अकादमी द्वारा किये जा रहे हैं कार्यों की प्रशंसा की। डॉक्टर अशोक कापटा ने कहा की खेलो के द्वारा खिलाड़ियों का सर्वांगीण विकास होता है।
अध्यक्षीय भाषण देते हुए ऍड. सुलेखाताई कुंभारे ने कहा कि कामठी के विद्यार्थियोंगण विगत अनेक वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में विशेष कर लड़कियों ने जो उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कामठी का नाम रौशन कर रही है इन विद्यार्थियों के लिए ई -लाइब्रेरी की व्यवस्था करने का भरोसा दिलाया।
अकादमी के सचिव कमाल अख्तर सलाम ने आभार प्रदर्शन करते हुए कहा कार्यक्रम की रूपरेखा व महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को सफल बनाने में अतिक उर्र हमान, मकसूद अहमद, अनवारुल हक़ पटेल, परवेज अहमद याकूबी, मेराज अहमद मोहम्मद शारिक,अबुल हसन ने प्रयास किया।