- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : आदर्श बहुउद्देशिय शिक्षण संस्था ने डाॅक्टर्स-डे पर किया डॉक्टर्स का सम्मान

25 चिकित्सको को मेडल तथा सम्मानपत्र देकर किया सम्मानित

नागपुर समाचार : आदर्श बहुउद्देशिय शिक्षण संस्था द्वारा रविवार को सक्करदारा स्थित श्री साईनाथ ब्लड सेंटर के सामूहिक भवन में नैशनल डाॅक्टर्स-डे के उपलक्ष्य पर सेवाभावी, समर्पित सभी डॉक्टर्स का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

समारोह में 25 चिकित्सको और ब्लड बैंक के कर्मचारियों का मेडल तथा सम्मानपत्र देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नागपुर के प्रसिध्द बाल चिकित्सक डॉ. उदय बोधनकर, श्रीमती हेमा रैच, डॉ. हरीश कलमकर, श्री अनिल ढोने, आदर्श बहुउद्देशिय शिक्षण संस्था की संस्थापक तथा सचिव श्रीमती ज्योती द्विवेदी उपस्थित थे।

समारोह में डॉ. उदय बोधनकर, डॉ. हरीश कलमकर, डॉ. सरस्वती व्रुदुल्ला, डॉ.अनिल ढोने, रूपाली अजबले, मृणाली पाचपोर, प्रतीक्षा देवरे, अंकिता लांजेवार, भावना वैद्य, विश्रांति कायलकर, डॉली वैद्य, माधुरी चंद्रिकापुरे, प्रणय मालोदे, शशांक कुटे, अभिलाषा शेंडे, डॉ. चेतन वंजारी, अनुराग रोडगे, अक्षय घरडे, रूपेश तुकाकर, मालतीताई,

रेखाताई, कृष्णा कावेकर इनसभी का सम्मानचिन्ह, मेडल, सम्मान पत्र, और पौधा देकर सम्मान किया गया। समारोह में आदर्श बहुउद्देशिय शिक्षण संस्था के सदस्य श्रीमती अल्का पराते, शीतल लांजेवार, आदर्श द्विवेदी, रंजना सावरकर और संस्था के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रश्मि मिश्रा ने किया। कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती ज्योती द्विवेदी और डॉ. सरस्वती व्रुदुल्ला इन्होंने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री संतोष फुंडे इन्होंने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *