हाइलाइट …
- समारोह का 31 वर्षो का है स्वर यात्रा का इतिहास
- बहुप्रतीक्षित इस आयोजन मे शास्त्रीय गायन, वादन एवं संगीत नाटक की होगी प्रस्तुतियाँ
- इस वर्ष भी सुप्रसिध्द कलाकार करेंगे शिरकत
- डॉ. वसंतराव देशपांडे स्मृति संगीत समारोह – “एक स्वर यात्रा”
नागपुर समाचार : दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, नागपुर द्वारा विगत 31 वर्षो से सुप्रसिध्द गायक-नट डॉ. वसंतराव देशपांडेजी के स्मृति में संगीत समारोह का आयोजन किया जाता रहा है। 31 वर्षो में केन्द्र द्वारा इस समारोह को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाने का प्रयास किया गया, अनेक नवनवीन प्रयोग कार्यक्रम प्रस्तुति में किए गये। नागपुर के कला दर्शकों को इस समारोह के माध्यम से देश के अनेक राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय ख्याती प्राप्त कलाकारों के गायन, वादन का आस्वाद मिला साथ ही देश के विविध शास्त्रीय नृत्य प्रकारों का भी परिचय हुआ। महाराष्ट्र की संगीत नाट्य परंपरा को देखते हुए इस आयोजन में विविध संगीत नाटकों की प्रस्तुति भी की गई।
समारोह प्रारंभ करने पर केन्द्र द्वारा अनेक स्थानीय कलाकार, संगीत संस्थाओं को इस आयोजन में सहभागी करने का प्रयास किया गया। डॉ. वसंतरावजी के सान्नीध्य में रहे कलाकार, रसिकों तक पहॅुंचकर उनकी सहभागीता बढ़ाने का प्रयत्न किया गया। युवा प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ अनेक राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों को आमंत्रित कर इस समारोह की गरिमा बढाने की कोशीश जारी रखी। डॉ. वसंतराव जी के प्रती श्रध्दा के कारण अनेक कलाकारों का सहयोग इस समारोह हेतु प्राप्त हुआ। 31 वर्ष के इस प्रयास में नागपुर के कलाप्रेमी, श्रोता, स्थानिक दर्शक एवं प्रसार माध्यमों का बड़ा सहयोग एवं योगदान रहा है।
इस सम्पूर्ण ‘स्वर यात्रा’ में नागपुर के अनेक कलाकार, गुरू, श्रोता, प्रसार माध्यम, समिक्षक इनका बहुमुल्य सहयोग प्राप्त होता रहा। केन्द्र द्वारा किये गये इस प्रयास को भी सभी ने सराहा तथा समारोह हेतु अपने सुझाव तथा मार्गदर्शन भी किया। इसलिये यह समारोह 31 वर्ष तक अपनी यात्रा करने में सफल हुआ।
अपने इतने वर्षो के इतिहास और पारंपरिक गौरव को सँजोये यह अंतर्राष्ट्रीय संगीत समारोह इस वर्ष 32 वे वर्ष में पदार्पण करने जा रहा है जिसका आयोजन दिनांक 28 से 30 जुलाई 2023 के दौरान प्रतिदिन शाम 6.30 बजे डॉ. वसंतराव देशपांडे स्मृति सभागृह, सिविल लाइन्स, नागपुर में होगा। इस समारोह में शास्त्रीय गायन, वादन एवं संगीत नाटक की सुमधुर और सदाबहार प्रस्तुतियाँ होगी।
प्रतिवर्ष की भाँति समारोह मे राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय ख्याती प्राप्त सुप्रसिध्द कलाकार अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे। इस वर्ष महोत्सव मे सहभागी होने वाले कलाकारों एवं कार्यक्रम का विवरण शिघ्रता प्रसिध्द किया जाएगा। दर्शक इस समारोह मे भारी संख्या मे उपस्थित रहकर इसे यशस्वी बनाएगे ऐसा विश्वास केंद्र के प्रभारी निदेशक प्रो. सुरेश शर्मा ने व्यक्त किया है।