भंडारा समाचार : जिले में मूसलाधार बारिश जारी है। इस दौरान कई इलाकों में बिजली गिरने की भी घटना सामने आई है। शुक्रवार दोपहर एक बार फिर बिजली गिरने की घटना सामने आई है। निलज खुर्द में गिरे बिजली गिरने के कारण दो महिलाओं की मौत हो गई, वहीं तीन गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक महिलाओं की पहचान वच्छला बावनथडे (50) और लता वाढवे (50) के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, जिले में धान की बुवाई शुरू है। इस दौरान काम करने के लिए गोंदिया सहित आस-पास के तहसीलों से मजदूर काम करने के लिए लाए जाते हैं। इसी के मद्देनजर तिरोड़ा तहसील से भी काम करने के लिए कई महिलाओं को लाया गया था। तुमसर तहसील के निलज खुर्द में एक खेत पर वच्छला बावनथडे (50) लता वाढवे (50) सुलोचना सिंगनगुडे, बेबीताई सय्याम (55) और निर्मला खोब्रागडे (50) काम कर रही थी।
इसी दौरान उन पर बिजली गिर गई। बिजली गिरने के कारण वच्छला और लता की मौके पर मौत हो गई। वहीं अन्य तीनों महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों को इलाज के लिए तुरंत भंडारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए तुमसर उप ग्रामीण अस्पताल में भेज दिया।