- Breaking News, PRESS CONFERENCE, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : कानून के रक्षक ही बने भक्षक! कसाईयोंने पुलिस को आगे करके गौरक्षक पर लगाई धारा 307

नागपुर समाचार : दि २६ जुलाई की रात १० बजे के आसपास, नागपुर सावनेर हाईवे पर एक पर्सनल पाच सीटर इंडिगो कार में बेरहमी से पांच गोवंश को अवैध रूप से कत्तलखाने ले जाया जा रहा था। तब कुछ गोरक्षोकोकी इस कार पर नजर पड़ी और उसे रोकने का प्रयास किया गया, कार कोराडी नाका चौक के आसपास रोकी गई,वह रोड किनारे लगे होटल में काफ़ी संख्या में लोग चाय नाश्ता खाने रुके थे,सबने देखा कि कार में अवैध तरीकेसे पांच गोवंशो को ठुसकर भरा गया था, उसे छुड़ाने के लिए भीड़ ने काफ़ी जद्दोजहद के बाद गोवंश को गाड़ी के बाहर निकाल लिया। गाय को माता मानने वाले वहा उपस्थित कुछ लोगोंका गुस्सा फूट आया तब भीड़ में कुछ लोगोने कार के ड्राइवर के साथ हाथापाई भी की, और मौके पर कोराडी पुलिस पहुंचकर कार ड्राइवर को हिरासत में लिया गया।

लेकिन कोराडी पुलिस का माजरा तब सामने आया कि, कार ड्राइवर को पुलिस की तरफसे प्राइवेट हॉस्पिटल मे भरती कराकर, पांच गोरक्षों पर कानून की धारा ३०७ लगा दिया गया और कोर्ट में पेश किया गया।

पत्रकार भवन मे सभी हिंदुत्ववादी संघटन ने प्रेस वार्ता में बताया की, कोराडी थाना अंतर्गत पिछले सप्ताह भी गो तस्कर को पकड़ा गया था, और कोराडी पुलिस कहीना कही गो तस्करी करनेवाली टोली का साथ देकर, संपूर्ण हिंदुओंकी आराध्य गौ माता की कत्ल का प्लानिंग करेवाले को संरक्षण प्रदान करने का काम कर रही है। और हिंदू बच्चोंके के ऊपर कठोर धाराएं लगाकर उनका वर्तमान और भविष्य खराब किया जा रहा है।

नागपुर सीपी एवं महाराष्ट्र सरकार से संगठन की मांग है की, त्वरित जो कठोर धाराएं हिंदू बच्चोंके ऊपर लगाई गई हैं, उसे हटाकर गोतस्करी करने वाले व्यक्ति को कानून के कटघरे मे खड़ा करे। जिस सरकार ने हिंदू समाज ने गौरक्षा के कानून बनाकर गौ माता को राष्ट्रीय पशु घोषित करने का आश्वासन देकर सत्ता हासिल की है, आज कहिना कही रक्षा तो दूर हिंदू बच्चोंपर झूठी कलम लगाकर फसाने का काम आज उन्हीके पुलिस कर रही है। 

सीपी, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री इन्होंने दखल देकर समाज का भरोसा कायम रखना चाहिए, नही तो संपूर्ण हिंदू संगठन, राष्ट्रीय बजरंग दल, आंतरराष्ट्री हिंदू परिषद् एक बड़ा आंदोलन करनेका इशारा किया है।

पत्र परिषदमें उपस्थित डॉ. मोतीलाल चौधरी, वैभव कपूर, योगेश गायकवाड, यजेंद्रसिंग ठाकूर, तुषार धनराजानी, नंदू गट्टवार, विकी पांडे, जीतू कुंदवानी, सौरभ पाराशर, सागर जयस्वाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *