- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : 32 वें डॉ. वसंतराव देशपांडे स्मृति संगीत समारोह” का शुक्रवार को हुआ भव्य शुभारंभ

वायलिन के सुरों से श्रोता हुए मंत्रमुग्ध; शास्त्रीय गायन के सूरो ने बांधा समा 

नागपुर समाचार : डॉ. वसंतराव देशपांडे जी की स्मृती में दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, नागपुर द्वारा आयोजित “32 वें डॉ. वसंतराव देशपांडे स्मृति संगीत समारोह” का शुक्रवार 28 जुलाई 2023 को शाम 6.30 बजे भव्य शुभारंभ हुआ। इस समारोह का उद्घाटन CCRT के अध्यक्ष डॉ विनोद इंदुरकर, एडवोकेट दिनकरराव कुकडे एवं डॉ उदय गुप्ते इनके शुभहस्ते दीपप्रज्वलन कर सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर केंद्र के सहा. निदेशक श्री दीपक कुलकर्णी, श्री गोपाल बेतावार, लेखा एवं प्रशासनिक अधिकारी श्री गणेश थोरात, श्री दीपक पाटिल, कार्यक्रम अधिकारी श्री शशांक दंडे, आस्थापन अधिकारी श्री श्रीकांत देसाई उपस्थित थे। इस के पश्चात आकाशवाणी मान्यता प्राप्त सितार वादक डॉ. उदय गुप्ते को उनके द्वारा सितार वादन में उनके दिए गए योगदान के लिए केंद्र द्वारा शाल, श्रीफल स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का प्रारंभ सुप्रसिध्द वायलिन वादक सुरमणि श्री राजेंद्र भावे एवं उनकी सुपुत्री श्रीमती श्रुति भावे-चितळे द्वारा “वायलिन वादन (जुगलबंदी)” की प्रस्तुति से हुआ। इन्होने अपनी प्रस्तुति का प्रारम्भ राग “श्री” की सुमधुर प्रस्तुति से किया। इसके पश्चात इन्होने राग “मिया मल्हार” की प्रस्तुति दी। इन्होंने अपनी प्रस्तुति का समापन “ठुमक चल राम चंद्र” की प्रस्तुति देकर किया। इन्हे तबले पर श्री तेजोवृश जोशी द्वारा साथ संगत की गई।

समारोह की द्वितीय प्रस्तुति सुविख्यात गायिका गानविदूषि कौशिकी चक्रवर्ती (कोलकाता) द्वारा “हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायन” की हुई। इन्होंने अपने गायन का प्रारंभ राग “मेघ” से किया। इसके पश्चात इन्होंने विविध प्रस्तुतियां दी। इन्हे तबले पर यशवंत वैष्णव, संवादिनी पर मिलिंद कुलकर्णी, सारंगी पर मुराद अली एवं वोकल सपोर्ट मिथाली लोहार, तानपुरे पर प्राची मुळे, सोनाली जावळे द्वारा साथ संगत की गई।

कार्यक्रम में प्रथम दिन में भारी संख्या में रसिक श्रोताओं की उपस्थिती रही। कार्यक्रम का सूत्रसंचालन श्रीमती श्वेता शेलगांवकर ने किया।

दिनांक 29 जुलाई 2023, शनिवार को समारोह की प्रथम प्रस्तुति पेरावली जया भास्कर एवं समूह (हैदराबाद) द्वारा “स्वर लय सुधा” ताल वाद्य कचेरी की होगी। इस प्रस्तुति मे तबले पर अख्तर हसन, घटम पर बी. जनार्धन, थविल पर सी. एम. रामचंद्रूडु, मोर्सिंग पर एल. प्रसाद, वायलिन पी. नंद कुमार एवं सितार पर के. नंद कुमार सह वादन करेंगे।

दूसरे दिन संगीत समारोह मे पद्मश्री पं. एम्. वेंकटेश कुमार (धारवाड़) द्वारा “हिन्दुस्तानी शास्त्रीय गायन” की प्रस्तुति से संगीत सभा का समापन होगा। इन्हे तबले पर केशव जोशी, संवादिनी पर नरेंद्र नायक साथ संगत करेंगे। 

समारोह के अंतिम दिन दिनांक 30 जुलाई 2023, रविवार को अमृत नाट्य भारती, मराठी साहित्य संघ (मुंबई) द्वारा मराठी संगीत नाटक “संगीत माऊली” का मंचन विशेष आकर्षण होगा।

मराठी साहित्य संघ, मुंबई द्वारा प्रस्तुत, श्री प्रदीप ओक लिखित मराठी संगीत नाटक “संगीत माऊली” की प्रस्तुति दी जाएगी। जिसमे गीतकार श्री प्रदीप ओक व संगीत डॉ राम पंडित का है। दिग्दर्शन श्री प्रमोद पवार ने किया है। सुप्रसिध्द अभिनेता श्री प्रमोद पवार इनके ही नेतृत्व मे इस नाटक की प्रस्तुति होगी। यह संगीत नाटक साढ़े सात सौ वर्ष पूर्व निवृत्ति, ज्ञानदेव, सोपान, मुक्ताबाई जैसे विश्वविख्यात संतो के जन्म के पहले की कहानी, जो इनके माता पिता “विठ्ठलपंत एवं रुक्मिणी” के जीवन पर आधारित है।

अत: 32वे डॉ. वसंतराव देशपांडे स्मृति संगीत समारोह का रसिक श्रोताओं एवं नागपुरवासी अवश्य लाभ उठाए, ऐसा आवाहन द.म.क्षे.सा केंद्र, नागपुर द्वारा किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *