नागपुर समाचार : नागपुर के शांति नगर पुलिस थाने के गश्ती दल का वाहन अचानक अनियंत्रित होकर लालगंज पुल के पास पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे के समय ड्राइवर सहित दो पुलिसकर्मी गाड़ी में मौजूद थे जिन्हें मामूली चोटें आई हैं। वाहन के आगे अचानक दुपहिया चालक के आ जाने के कारण यह हादसा हुआ था।
शांति नगर पुलिस थाने के लालगंज परिसर में गुरुवार रात यह हादसा हुआ। हालांकि इस हादसे के बाद कुछ देर के लिए परिसर में अफरा तफरी का माहौल बन गया। शांति नगर थाने का डीबी स्क्वाड गुरुवार रात लालगंज परिसर में सरकारी वाहन से गश्त कर रहा था।
इस दौरान गाड़ी के आगे अचानक एक दुपहिया चालक आ गया जिसे बचाने के चक्कर में सड़क किनारे डिवाइडर से टकराने के बाद यह गाड़ी मौके पर ही पलट गई। इस हादसे में उप निरीक्षक आवाले सहित गाड़ी चालक और एक अन्य पुलिसकर्मी को मामूली चोटें आई हैं।
सड़क पर जिस जगह पर यह हादसा हुआ यह भीड़ भाड़ वाला परिसर है। गनीमत रही कि गाड़ी के सड़क पर पलटने के समय कोई दूसरा वाहन इसकी चपेट में नहीं आया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।