नागपूर समाचार : दिनांक 30/08/2023 को ग्रुप केंद्र नागपुर के प्रांगण में श्री. प्रशांत आर. जम्भोलकर पुलिस उप महानिरिक्षक ग्रुप केंद्र नागपुर, श्री. पी. जे. मोहने भूतपूर्व पुलिस महानिरिक्षक, श्री बी. एल. मिना उप. कमा श्री. राहुलभशारकर सहाकमा श्री. गुरूचरण स्वाईन सहा. कमा. ग्रुप केंद्र नागपूर, अधिनस्थ अधिकारी एवं जवानो के साथ लोकमत समाचार पत्रों की महिलाओ एवंम नागपुर प्रिंट मिडीया, इलेक्ट्रानिक मिडीया तथा डिजीटल मिडीया की महीलाओ ने भी ग्रुप केंद्र नागपुर के मनोरंजन कक्ष सभी को राखी बांधते हुए हर्ष उल्लास के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया।
इस अवसर पर जवानों को होसला एवं देश के बलिदान की विरगाथा को स्मरण किया साथ – साथ रक्षा धागा के माध्यम से जवानो की लंबी उम्र की कामना करते हुए खुद की एवं देश की रक्षा हेतु संदेश दिया तथा सभी ने मिलकर रंगा-रंग कार्यक्रम भी किया एवंम देश के विभिन्न
जगहो पर तैनातअर्धसैनिक बलों को सभी बहनो ने बधाई दिया। मिडीया बहनो के साथ सिआरपीएफ, पीआरओ प्रदीप द्विवेदी ने मिडीया बंधुओ एवंम बहनो को सहयोग किया ।